भरतपुर. राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए गहलोत सरकार के बजट पर विपक्ष ने निशाना साधा. बजट की घोषणाओं पर बीजेपी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने राज्य सरकार के इस बजट को सिर्फ थोथी (खोखला) घोषणाएं करार दिया है. वहीं, राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शानदार और जानदार बजट बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. मंत्री गर्ग ने कहा है कि बजट में की गईं घोषणाएं मील का पत्थर साबित होंगी.
निराशाजनक बजट: बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने बजट को खोखला बताया. तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार पिछले बजट की घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाई है. नई घोषणा को कैसे पूरा करेगी. भरतपुर की जनता को सपने दिखाए गए थे कि भरतपुर एजुकेशन हब बनेगा, मेडिकल हब बनेगा, घने को पानी मिलेगा, नई फैक्ट्रियां खुलेगी, लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी जिले के लिए घोषणा नहीं की गई. उन्होंने बजट पूरी तरह से निराशाजनक और खराब करार दिया.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह मिलेगी 2000 यूनिट फ्री बिजली...ये भी दी सौगात