भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के बागी नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. बयाना विधानसभा सीट से डॉ रितु बनावत का टिकट कटा तो वो बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूद गई. वहीं, उनके पति और भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने भी नैतिकता के नाते जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. शनिवार को ऋषि बंसल पूरे दलबल के साथ अपनी पत्नी डॉ रितु बनावत को बयाना के रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन दाखिल कराने पहुंचे.
ऋषि बंसल ने कहा कि उनकी पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बयाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. ऐसे में पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचे और पत्नी रितु बनावत चुनाव जीते इसलिए नैतिकता के नाते उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को बयाना में नामांकन दाखिल करने पहुंचे बंसल ने कहा कि यह चुनाव आमजन और धनबल के बीच है.