भरतपुर.विगत विधानसभा चुनाव 2018 में भरतपुर संभाग में करारी हार का दाग झेल रही भाजपा अब आगामी विधानसभा चुनाव में इसे धोने का प्रयास करेगी. संभाग की 19 सीटों में से एक भी सीट पर भाजपा का विधायक नहीं है. धौलपुर से भाजपा की शोभा रानी कुशवाहा विधायक बनीं थीं लेकिन बाद में उन्होंने भी पार्टी छोड़ दी. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा भरतपुर में जीत दर्ज करने के प्रयासों में जुट गई है. इसी सिलसिले में आज गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर आ रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष भरतपुर में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही नदबई में सभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से भरतपुर पहुंचेंगे. पुलिस परेड ग्राउंड से रवाना होकर सुबह 11.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक काली बगीची स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यहीं से जैसलमेर के कार्यालय का भी वर्चुअल उद्घाटन व बाड़मेर कार्यालय का शिलान्यास करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद भी करेंगे.