लोहावट (जोधपुर).भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर जिले का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यशाला आज लोहावट के नाडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई. जिला कार्यशाला का आगाज प्रशिक्षण शिविर के जिला संगठन प्रभारी सांवलाराम देवासी, संभाग प्रभारी जगतनारायण जोशी, पूर्व केबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई व जिला संयोजक जानकीलाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम गीत से हुई. प्रशिक्षण वर्ग के उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि देश में भाजपा संगठन को मजबूत करना है. इसके लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को महत्वपूर्ण रूप से सफल बनाना है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की दशा और दिशा दोनों बदलते हुए देशहीत में जो ऐतिहासिक फैसले लिए जिसमें धारा 370, 35 ए, सीएए, तीन तलाक, कृषि कानून जैसे अहम निर्णय शामिल हैं.