डीग (भरतपुर).जिले के डीग शहर और ग्रामीण मंडल के तत्वाधान में कस्बे के एक मैरिज होम में शनिवार को भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह को डीग पहुंचने पर स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट, माला और गदा भेट स्वरूप दिया. इस कार्यक्रम में सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, पूर्व डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम, शहरी व ग्रामीण नवनिर्वाचित अध्यक्ष और मंचाशीन सभी अतिथियों को भी सम्मानित किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने कस्बेवासियों को स्वागत का आभार देते हुए कहा कि सीएए का हम सबको समर्थन करना चाहिए. क्योंकि यह किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है, बल्कि बाहर से आये हुए शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का कानून है. वहीं, इस मौके पर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार मनमानी ढंग से सरकार चला रही है.