राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऐलान, भरतपुर में जाट प्रत्याशी को टिकट देगी भाजपा - ETV Bharat Rajasthan News

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत भदौरिया ने सोमवार को भरतपुर के कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने भरतपुर की सातों विधानसभा सीटों पर जाट प्रत्याशी को टिकट देने की बात कही.

BJP National Spokesperson Indrajit Bhadauria
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत भदौरिया

By

Published : May 29, 2023, 10:48 PM IST

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऐलान

भरतपुर.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत भदौरिया सोमवार को भरतपुर पहुंचे. हाईवे स्थित निजी होटल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन इंद्रजीत सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि भरतपुर विधानसभा सीट में सर्वाधिक मतदाता जाट समाज के हैं, फिर भी यहां से लंबे समय से किसी जाट प्रत्याशी को भाजपा का टिकट नहीं दिया गया. ऐसे में इस बार भाजपा भरतपुर विधानसभा सीट पर जाट प्रत्याशी को टिकट देगी.

सातों सीट पर जीतेगी भाजपा: इंद्रजीत भदौरिया ने कहा कि भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जाट मतदाता हैं, बावजूद इसके इस सीट से किसी जाट को बीजेपी ने अभी तक टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पुरानी चीज को खत्म कर दिया जाएगा और इस बार यहां से जाट प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों को भाजपा जीत कर दिखाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं, जमीन से जुड़े हुए लोगों को भाजपा की ओर से टिकट दिया जाएगा.

पढ़ें. जाट महाकुंभ : राजनीति में एक नंबर की कुर्सी और ओबीसी आरक्षण को 27% तक बढ़ाने की उठी मांग

200 लोगों ने ग्रहण की सदस्यता : कार्यक्रम में भाजपा नेता उदय सिंह के नेतृत्व में धोबी समाज के युवा नेता इंजीनियर नितिन कुमार के साथ 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुंतल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता भदौरिया को भरतपुर विधानसभा के मतदाताओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने भाजपा पार्टी से जाट प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की मांग की.

पहलवानों के मामले में राजनीति नहीं : जंतर-मंतर पर धरना दे रहे महिला पहलवानों को पुलिस हिरासत में लेने के मामले पर भदौरिया ने कहा कि पहले भी ये पहलवान धरने पर बैठे थे. तब मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी एक जांच कमेटी बैठाई थी, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही महिला पहलवान दोबारा धरने पर बैठ गई. उन्होंने दावा किया कि धरने में वो लोग भी दिख रहे हैं जो किसान आंदोलन में थे. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार तो पहले ही कह चुकी है कि हम पहलवानों के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details