राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Youth Burnt Alive Case : दो राज्यों के बीच अपराध हुआ है, मामले की CBI जांच हो : घनश्याम तिवाड़ी - bharatpur latest news

बीजेपी सांसद घनश्याम तिवाड़ी मंगलवार को भरतपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने जुनैद-नासिर हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया.

BJP MP Ghanshyam Tiwari in Bharatpur
बीजेपी सांसद घनश्याम तिवाड़ी

By

Published : Feb 21, 2023, 6:10 PM IST

जुनैद-नासिर हत्याकांड पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान, सुनिए

भरतपुर. बीजेपी सांसद घनश्याम तिवाड़ी मंगलवार को भरतपुर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मेवात क्षेत्र के जुनैद-नासिर हत्याकांड की घटना पर बड़ा बयान दिया. बीजेपी सांसद ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. साथ ही सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा, राज्य सरकार की नीतियां अपराध को बढ़ावा देने की रही है.

बीजेपी सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि इस दोहरे हत्याकांड की जांच पुलिस कर रही है. इसकी निष्पक्ष जांच होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, दो राज्यों के बीच घटित घटनाओं को अगर सीबीआई से जांच करा दी जाए तो वह सबसे अच्छा रहेगा. घनश्याम तिवारी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस सरकार की हमेशा अपराध को बढ़ावा देने की नीति रही है. यही वजह है कि राज्य में अपराध बढ़ रहा है.

पढ़ें:Bharatpur Youth Burnt Alive Case : दोहरे हत्याकांड में शामिल थे 8 लोग, परिजनों के लिए गए डीएनए सैंपल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने कहा कि सरकार को प्रदेश में गौ तस्करी के खिलाफ कदम उठाना चाहिए, लेकिन गौ तस्करों पर जानलेवा हमला करना किसी भी तरह से उचित नहीं है. बता दें कि घनश्याम तिवाड़ी मंगलवार को एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने के लिए भरतपुर पहुंचे हैं.

पढ़ें:Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे

गौरतलब है कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा ले गए. यहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी. भरतपुर पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है. जबकि, जांच में अभी तक इस मामले में 8 लोगों की संलिप्तता सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details