डीग (भरतपुर). उपखंड कार्यालय के सामने भाजपा युवा नेता डॉ. शैलेश सिंह के नेतृत्व में उपखंड क्षेत्र में हो रहे नियम विरुद्ध परिसीमन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.
डीग में एसडीएम कार्यालय के सामने भाजपा नेताओं ने दिया धरना - BJP
नियम विरुद्ध परिसीमन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा युवा नेता डॉ शैलेश सिंह के नेतृत्व में डीग में उपखंड कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर डॉ. शैलेश सिंह ने बताया कि डीग - कुम्हेर विधान सभा क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर परिसीमन कर ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जा रहा है. जो कि सरकार को नुकसान के अलावा और कुछ भी नहीं . लोग ज्यादा दूरी पर मतदान नहीं कर पाएंगे. ग्राम पंचायतों को 2 से 3 किलोमीटर की दूरी से हटाकर 8 से 10 किलोमीटर तक के गांवों को जोड़ा जा रहा है.
इसका क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भरसक विरोध किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा बिना किसी की राय के उपखंड कार्यालय में बैठकर परिसीमांकन कर ग्राम पंचायतों को पुनर्गठित किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता को ग़ुमराह करने और परिसीमन कार्य के झगड़े में उलझाने के लिए यह कदम उठाया है. इस मौके पर भाजपा के डांग विकास बोर्ड अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम ने वर्तमान सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपने इस नियम विरुद्ध परिसीमन को वापस नहीं लिया तो जनांदोलन किया जायेगा.