भरतपुर.सीकरी के मेवात इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया, कुछ अपराधी प्रवति के लोग थाने में घुस गए और एक पुलिसकर्मी की जोरदार पिटाई कर दी. इतना ही नही पुलिसकर्मी की पिटाई करने के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी के खिलाफ उसी के थाने में मामला दर्ज करवा दिया. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता नेम सिंह फौजदार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
जिले के मेवात इलाके में दिन पर अपराध बढ़ता जा रहा है. आए दिन देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस मेवात इलाके में अपराधियों को पकड़ने के दबिश देती रहती है. क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह पुलिस पर हमला करने में जरा भी नहीं सोचते. विगत दिनों सीकरी के मेवात इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया कुछ अपराधी प्रवति के लोग थाने में घुस गए और एक पुलिसकर्मी की जोरदार पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें.विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है
इतना ही नहीं पुलिसकर्मी की पिटाई करने के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी के खिलाफ उसी के थाने में मामला दर्ज करवा दिया. जब इस घटना की सूचना स्थानीय नेताओं को पता लगी, तभी इस घटना के बारे में DG सहित भरतपुर रेंज आईजी सहित जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के दखल अंदाजी के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत भी दर्ज की गई लेकिन अभी तक मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. जिससे बाद स्थानीय लोगों और स्थानीय नेताओं में काफी आक्रोश है.