भरतपुर. जिला प्रशासन ने पहले से ही हल्ला बोल अभियान को देखते हुए पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे थे. लेकिन सैकड़ों की तादाद में भीड़ ने पुलिस के मजबूत सुरक्षा घेरों को तोड़ दिया और देर तक कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ ने कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई. बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दी.
19 पेपर लीक हुएःहल्ला बोल अभियान के तहत यातायात चौराहे पर हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 पेपर लीक हुए हैं. लेकिन इस बार प्रदेश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तय कर लिया है कि राजस्थान से कांग्रेस को परमानेंट डिलीट कर देंगे. उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में बढ़े अपराध, बलात्कार, हत्या, पेपर लीक मामले पर सरकार और उसके मंत्रियों को जमकर घेरा. सतीश पूनिया ने कहा कि पेपर लीक का यदि कोई दोषी है तो वो एक संस्था है जिसकी संरक्षक सोनिया गांधी है. इस संस्था का नाम है राजीव गांधी स्टडी सर्किल. कांग्रेस की नीयत थी कि युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह करो और पीछे के दरवाजे से अपने लोगों को टीचर बनाकर फिट कर दो.
10 हजार युवाओं ने की आत्महत्या ःपूनिया ने कहा कि लाखों बेरोजगार युवाओं ने परीक्षा दी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से कितने ही युवाओं ने आत्महत्या कर ली, तो कितने ही युवाओं के शादी संबंध टूट गए. उन्होंने कहा कि ये एक दो युवाओं के साथ नहीं हुआ बल्कि राजस्थान का आंकड़ा है कि यहां के 10 हजार युवाओं ने आत्महत्या की. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में हिंदुस्तान का सर्वाधिक अपराध है. भरतपुर की धरती को भी अपराधियों ने खून से लाल कर दिया है. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी आटे को लीटर में बेचता है. लेकिन राजस्थान में भ्रष्टाचार किलोमीटर में होता है. राजस्थान में हर 12 किलोमीटर पर कोई न कोई कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जाता है. राजस्थान में 1 साल में एसीबी भ्रष्टाचार के 600 मामले दर्ज करती है. सतीश पूनिया ने जनता से राजस्थान से ऐसी भ्रष्ट सरकार को विदा करने की अपील की.