राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP jan akrosh Halla Bol: सतीश पूनिया ने दी गिरफ्तारी, भीड़ के बीच बोले '6-6 हाथियों को जीम गया जादूगर' - BJP jan akrosh Halla Bol Campaign

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की (BJP jan akrosh Rally in Bharatpur) अगुवाई में जनाक्रोश हल्ला बोल अभियान की शुरुआत की. शहर के यातायात चौराहे पर पूनिया ने हजारों की भीड़ को संबोधित किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हाथी जीमने वाला जादूगर करार दिया.

BJP jan akrosh Halla Bol
BJP jan akrosh Halla Bol

By

Published : Mar 16, 2023, 6:42 PM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जन आक्रोश हल्ला बोल अभियान की शुरुआत की

भरतपुर. जिला प्रशासन ने पहले से ही हल्ला बोल अभियान को देखते हुए पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे थे. लेकिन सैकड़ों की तादाद में भीड़ ने पुलिस के मजबूत सुरक्षा घेरों को तोड़ दिया और देर तक कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ ने कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई. बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दी.

19 पेपर लीक हुएःहल्ला बोल अभियान के तहत यातायात चौराहे पर हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 पेपर लीक हुए हैं. लेकिन इस बार प्रदेश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तय कर लिया है कि राजस्थान से कांग्रेस को परमानेंट डिलीट कर देंगे. उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में बढ़े अपराध, बलात्कार, हत्या, पेपर लीक मामले पर सरकार और उसके मंत्रियों को जमकर घेरा. सतीश पूनिया ने कहा कि पेपर लीक का यदि कोई दोषी है तो वो एक संस्था है जिसकी संरक्षक सोनिया गांधी है. इस संस्था का नाम है राजीव गांधी स्टडी सर्किल. कांग्रेस की नीयत थी कि युवाओं को रोजगार के नाम पर गुमराह करो और पीछे के दरवाजे से अपने लोगों को टीचर बनाकर फिट कर दो.

तितर बितर करने के लिए पानी की बौछार

10 हजार युवाओं ने की आत्महत्या ःपूनिया ने कहा कि लाखों बेरोजगार युवाओं ने परीक्षा दी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से कितने ही युवाओं ने आत्महत्या कर ली, तो कितने ही युवाओं के शादी संबंध टूट गए. उन्होंने कहा कि ये एक दो युवाओं के साथ नहीं हुआ बल्कि राजस्थान का आंकड़ा है कि यहां के 10 हजार युवाओं ने आत्महत्या की. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में हिंदुस्तान का सर्वाधिक अपराध है. भरतपुर की धरती को भी अपराधियों ने खून से लाल कर दिया है. सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी आटे को लीटर में बेचता है. लेकिन राजस्थान में भ्रष्टाचार किलोमीटर में होता है. राजस्थान में हर 12 किलोमीटर पर कोई न कोई कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जाता है. राजस्थान में 1 साल में एसीबी भ्रष्टाचार के 600 मामले दर्ज करती है. सतीश पूनिया ने जनता से राजस्थान से ऐसी भ्रष्ट सरकार को विदा करने की अपील की.

पढ़ें-Rajasthan Assembly: राजेंद्र राठौर ने उठाया राशन डीलरों का मुद्दा, बोले-मंत्री प्रताप सिंह का पुतला जलाऊंगा, खाचरियावास ने ली चुटकी

महाराजा सूरजमल और राणा सांगा को याद कियाःभाजपा नेता ने सभा को संबोधित करते हुए महाराजा सूरजमल और राणा सांगा के शौर्य और स्वाभिमान को याद किया. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 16 मार्च 1527 को महाराणा सांगा ने खानवा के युद्ध में बाबर को शिकस्त दी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह वह धरती है जहां के महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी.

'हाथी जीम गया जादूगर':सतीश पूनिया ने कहा कि मैंने भ्रष्टाचार में कांग्रेस पार्टी को चारा खाते देखा, कोयला खाते देखा, बिजली के तार खाते देखा लेकिन हाथी खाते कभी नहीं देखा. 6-6 हाथियों को जीम गया अशोक गहलोत. कितना जबरदस्त हाजमा है, जादूगर है. लेकिन राजस्थान की जनता इस जादू को समझ गई. इस बार राजस्थान में कांग्रेस के पतन का कारण भी बसपा बनेगी. बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि बिजली, सड़क और पानी कांग्रेस के पतन का कारण बनेगी. सतीश पूनिया ने मंच से एक नारा लगवाया 'धक्का मारो जोरन ते, पीछा छुड़ाओ चोरन ते.

दी गिरफ्तारीःसभा के बाद में भीड़ ने सतीश पूनिया की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट की तरफ कूच किया. लेकिन वहां पर पहले से जिला प्रशासन ने पुलिस का मजबूत सुरक्षा घेरा बना रखा था. फिर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस घेरे को तोड़कर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंच गए. हालांकि यहां पर कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बस के अंदर और छतों पर चढ़कर गिरफ्तारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details