भाजपा ने विजय बंसल को दिया टिकट भरतपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के दंगल के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारों के नाम लगभग तय होने के साथ ही रण की तस्वीर फाइनल हो गई है. 25 नवंबर को होने वाले चुनावी मुकाबले कई सियासी सूरमाओं के सियासी तकदीर का फैसला होगा.
रविवार को बीजेपी की जारी पांचवी लिस्ट में भरतपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने चौथी बार विजय बंसल पर विश्वास जताया है. विजय बंसल ने भाजपा से टिकट मिलते ही ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में वसुंधरा राजे के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि निश्चित ही राजस्थान में वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनेंगी.उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले भरतपुर को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले केवलादेव नेशनल पार्क के लिए हर वर्ष पांचना बांध का पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें:राजस्थान : भाजपा ने 15 नामों की 5वीं सूची जारी की, 2 सीटों पर प्रत्याशियों की सीट बदली
सुजानगंगा का होगा कायापलट: भाजपा प्रत्याशी बंसल ने कहा कि केवलादेव नेशनल पार्क की वजह से ही भरतपुर की दुनिया भर में पहचान है. यहां पर हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. बंसल ने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बनेंगी और उनसे कहकर हर वर्ष विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए पांचना बांध का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.बंसल ने कहा कि मेरी कुछ प्राथमिकताएं हैं, उनमें सुजानगंग सबसे पहली प्राथमिकता है. यदि जनता ने मौका दिया तो सुजानगंगा का जीर्णोद्धार कराकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि भरतपुर में इंडस्ट्रियल हब तैयार कराया जाए, जिससे कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके.
बता दें कि विजय बंसल भरतपुर शहर सीट से 5 वी बार चुनाव मैदान में हैं. बंसल ने साल 2003 का चुनाव इनेलो प्रत्याशी के रूप में जीता था. उसके बाद वर्ष 2008 और 2013 का चुनाव भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत का परचम फहराया था. वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनाव में विजय बंसल राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग से 15,710 मतों से हार गए. अब एक बार फिर भरतपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विजय बंसल का मुकाबला रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग से होगा.