जिलाध्यक्ष ने पर्यटन मंत्री पर लगाया आरोप भरतपुर.भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के दौरान बुधवार को भरतपुर में प्रस वार्ता हुई. इस दौरानभाजपा (BJP Targets Vishvendra Singh in bharatpur) जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह ने कांग्रेस सरकार और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए लोकतंत्र के हनन का आरोप लगाया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान के अनुसार कृषि मंडी का गठन चुनाव प्रक्रिया के तहत होता (Agricultural Produce Market Election) है. चुनाव में जो जीतता है उसे डायरेक्टर और चेयरमैन बनाया जाता है. लेकिन कुम्हेर की नई कृषि मंडी के गठन में लोकतंत्र का हनन किया गया है. यहां पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के दबाव में कांग्रेस सरकार ने नॉमिनेशन करवाकर 11 डायरेक्टर चुन लिए. इनमें से एक को निर्विरोध रूप से चेयरमैन भी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र का हनन किया है.
पढ़ें. Rajasthan High Court: कृषि उपज मंडी की जमीन कुर्क करने के आदेश पर रोक
ट्रस्ट की जमीन अपने नाम कराई :शैलेश सिंह ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद दिव्या सिंह पर भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व राजपरिवार ने अनाथ बच्चों के लिए जीवन निर्माण संस्था शुरू की थी. इसमें अनाथ बच्चों का पालन पोषण होता था. ये बच्चों के लिए बहुत बड़ी सौगात थी. लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल के दौरान संस्था से बच्चों को निकाल दिया गया. ट्रस्ट की जमीन का अवैध रूप से कन्वर्जन कर निजी नाम से पट्टा जारी करा दिया गया.
शैलेश सिंह ने आरोप लगाया कि पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद दिव्या सिंह के नाम से इस जमीन का पट्टा जारी हुआ है. अब इस जमीन पर कॉलोनी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से पूछना चाहता हूं कि भरतपुर राज परिवार ने जिन गरीब और अनाथ बच्चों के लिए यह सुविधा शुरू की थी, अब उन बच्चों का क्या होगा? क्योंकि अब ये अनाथ बच्चे बेघर और बेसहारा हो गए हैं.