राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में बीजेपी पार्षदों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ...मेयर पर लगाया काम नहीं कराने का आरोप - भरतपुर में bjp पार्षदों ने किया विरोध

भरतपुर में नगर निगम के बीजेपी पार्षदों ने कांग्रेस के मेयर अभिजीत कुमार पर शहर में वादे के मुताबिक काम नहीं कराने के आरोप लगाते हुए सद्बुद्धि यज्ञ किया. बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि अपने एक साल के कार्यकाल में मेयर में शहर में विकास का कोई काम नहीं किया.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भरतपुर में बीजेपी के पार्षदों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Nov 28, 2020, 5:07 PM IST

भरतपुर.जिले में नगर निगम के बीजेपी के पार्षदों ने निगम के मेयर अभिजीत कुमार जाटव को सद्बुद्धि देने के लिए एक यज्ञ किया. इस दौरान बीजेपी के पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल जब नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बना था तब मेयर अभिजीत ने कहा था कि अभी पिछले 25 सालों से भरतपुर नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था लेकिन अब कांग्रेस का कब्जा है.

भरतपुर में बीजेपी के पार्षदों ने किया विरोध-प्रदर्शन

साथ ही उन्होंने कहा था कि जो काम 25 सालों में बीजेपी की सरकार ने नहीं किए वह काम पांच सालों में कांग्रेस की सरकार करेगी. साथ ही पार्षदों ने मेयर अभिजीत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर के कार्यकाल में एक साल पूरे होने पर भगवान मेयर को सद्बुद्धि दे.

इसके लिए शनिवार को यज्ञ किया जा रहा है. बीजेपी पार्षदों ने बताया कि जब मेयर ने पदभार ग्रहण किया था तब उन्होंने वायदा किया था कि वह शहर को आवारा गायों, बंदरों से मुक्त करवाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अलावा शहर के कच्चे परकोटे के अंदर जनता कई वर्षों से आंदोलन कर रही है. उनको पट्टे दिलाने का वायदा किया गया था.

पढ़ें:अलवर: गड्ढों के बदले चुकाना पड़ रहा Toll, 131 करोड़ की लागत से बनी सड़क के हाल बदहाल

निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद पहली बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें मेयर ने काफी बड़ा एजेंडा सामने रखा था लेकिन उस एजेंडे में जान समस्या का कोई मुद्दा नहीं था. साथ ही पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर का एजेंडा खाओ कमाओ योजना के तहत था.

जिसमें मेयर अभिजीत ने साधारण सभा की दूसरी बैठक आयोजित नहीं की. पार्षदों की मांग के वजूद भी वह कोरोना का बहाना बना कर बैठकों को टालते रहे. साथ ही मेयर अभिजीत ने नगर निगम की कमाई का पैसा मुख्यमंत्री के सामने अपने नंबर बढ़ाने के लिए दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details