भरतपुर.जिले में नगर निगम के बीजेपी के पार्षदों ने निगम के मेयर अभिजीत कुमार जाटव को सद्बुद्धि देने के लिए एक यज्ञ किया. इस दौरान बीजेपी के पार्षदों ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल जब नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बना था तब मेयर अभिजीत ने कहा था कि अभी पिछले 25 सालों से भरतपुर नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था लेकिन अब कांग्रेस का कब्जा है.
साथ ही उन्होंने कहा था कि जो काम 25 सालों में बीजेपी की सरकार ने नहीं किए वह काम पांच सालों में कांग्रेस की सरकार करेगी. साथ ही पार्षदों ने मेयर अभिजीत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर के कार्यकाल में एक साल पूरे होने पर भगवान मेयर को सद्बुद्धि दे.
इसके लिए शनिवार को यज्ञ किया जा रहा है. बीजेपी पार्षदों ने बताया कि जब मेयर ने पदभार ग्रहण किया था तब उन्होंने वायदा किया था कि वह शहर को आवारा गायों, बंदरों से मुक्त करवाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अलावा शहर के कच्चे परकोटे के अंदर जनता कई वर्षों से आंदोलन कर रही है. उनको पट्टे दिलाने का वायदा किया गया था.