भरतपुर.लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. ऐसे में भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली ने डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव-प्रचार कर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
बीजेपी प्रत्याशी रंजीता कोली ने भरतपुर के डीग-कुम्हेर विधानसभा में किया जनसंपर्क कोली ने डीग उपखंड के गांव अऊ , कुचावटी, बदनगढ़ और सिनसिनी सहित कई गांवों में दौरा कर जनसंपर्क किया. कोली ने अपने संसदीय क्षेत्र भरतपुर के चहुंमुखी विकास करने का वादा जनता से किया. उन्होंने क्षेत्र में चंबल का पानी शीघ्र अतिशीघ्र लाने, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत डॉ. दिगम्बर सिंह के सुपुत्र और भाजपा युवा नेता डॉ. शैलेष सिंह ने कहा देश को मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है.
डॉ. सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चंबल पेयजल परियोजना भाजपा सरकार और उनके पिता डॉ. दिगम्बर सिंह के प्रयासों का परिणाम है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद चंबल परियोजना ठप हो गई. इस कारण से डीग- कुम्हेर की जनता को अभी तक मीठा पेयजल नहीं मिल पाया है. लोगों को पैसों से खरीदकर पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है.
सिंह ने कहा कि किसानों के लिए पीएम मोदी की ईस्टन कैनाल प्रोजेक्ट साढ़े 44 हजार करोड़ की योजना से पानी उपलब्ध कराना है. इस दौरान ग्रामीण युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली से रोजगार दिलाने को कहा. इस पर उन्होंने भरतपुर में ही कारखाने खुलवाने और पूर्व में बंद पड़े कारखानों को दोबारा से शुरू करवाने का भरोसा दिलाया.
इस अवसर पर गांव के उप सरपंच पंकज शर्मा के नेतृत्व में पूर्व सरपंच लोकसभा पूर्व प्रत्याशी खेमचंद कोली, बालमुकुंद शर्मा, चन्द्रभान शर्मा, विष्णु जादौन, हुक्म सिंह, तुलाराम पहलवान, जयपाल, महेश चन्द, देवीराम मेहजर सहित ग्रामीणों और युवाओं ने रंजीता कोली, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री राधा भारद्वाज, डॉ. शैलेश सिंह व सहयोगियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.