भरतपुर.राजस्थानविधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं. भरतपुर इन दिनों राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज भरतपुर जिले और संभाग में पूरी ताकत से जमीन मजबूत करने में लगे हुए हैं. यही वजह है कि बीते पांच माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 बार भरतपुर दौरे पर आ चुके हैं. भाजपा के भी कई दिग्गज नेताओं समेत गृह मंत्री अमित शाह तक ने यहां की जनता की नब्ज टटोली है. इससे यह तो स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भरतपुर संभाग दोनों ही पार्टियों के लिए नाक का सवाल बनने वाला है.
कभी जॉब फेयर तो कभी राहत शिविर :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते पांच माह में 5 बार भरतपुर दौरे पर आ चुके हैं. भरतपुर ही नहीं संभाग के अन्य जिलों में भी सीएम कई दौरे कर चुके हैं. भरतपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी मेगा जॉब फेयर, कभी महंगाई राहत शिविर तो कभी किसान सभा को संबोधित करने के बहाने से आ चुके हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. साथ ही किसानों के लिए फसल खराबे की मुआवजा राशि भी जारी की. आगामी चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिले और संभाग की जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें. Amit Shah Bharatpur Visit: अमित शाह बोले- तुष्टिकरण में गहलोत सरकार टॉप पर, सचिन पायलट का नंबर कभी नहीं आएगा
शाह ने भी टटोली थी नब्ज :यूं तो भाजपा के कई दिग्गज बीते दिनों में भरतपुर के कई दौरे कर चुके हैं. इनमें उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, अरुण सिंह और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हैं. इनके अलावा 15 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह भी भरतपुर से चुनावी हुंकार भर चुके हैं.
संभाग पर इसलिए नजर :आगामी चुनावों में भरतपुर संभाग भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग की 19 सीटों में से भाजपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. धौलपुर से भाजपा के टिकट पर जीतने वाली शोभारानी ने बाद में भाजपा पार्टी को छोड़ दिया था. ऐसे में पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे भरतपुर संभाग से भाजपा का सफाया हो गया था. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा संभाग की 19 में से अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करना चाहेगी. दूसरी तरफ कांग्रेस आगामी चुनावों में भी अपनी मजबूत स्थिति को बरकरार रखने का प्रयास करेगी.
भाजपा से निष्कासित भी हुए एक्टिव :भरतपुर शहर विधानसभा से तीन बार विधायक रहे विजय बंसल इन दिनों भाजपा से निष्कासित चल रहे हैं. हालांकि बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विजय बंसल से मुलाकात की थी. इससे बंसल के भाजपा में वापसी की संभावना प्रबल हो गई है. अब 15 जून को ही जन्मदिन कार्यक्रम के माध्यम से विजय बंसल ने शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें करीब 4000 से अधिक समर्थक जुटे थे. चर्चा है कि जल्द ही विजय बंसल की भाजपा में वापसी हो सकती है और फिर से शहर विधानसभा से मैदान में उतर सकते हैं.