राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर भाजपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप - lok sabha election 2019

भरतपुर में भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह ने भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह

By

Published : Apr 24, 2019, 10:47 PM IST

भरतपुर.जिले में भाजपा नेताओं ने भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है, वह पहले IRS अधिकारी था.

कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव पर भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह ने लगाया आरोप

ऐसे में भाजपा नेता डॉ. शैलेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव जब आईआरएस था. उस समय उसने भ्रष्टाचार किए थे. बाद में उसने अपने समुदाय के लोगों से हॉस्टल बनवाने के लिए चंदे के रुप में रुपए इकट्ठा किए और उसे हड़प लिए.

सिंह ने कहा कि अभिजीत ने अपनी नौकरी के दौरान घोटाला कर रुपए कमाए. फिर सेवानिवृत्त के बाद रुपए देकर कांग्रेस से टिकट खरीदा है. उन्होंने कहा कि जिले की जनता सब समझ चुकी है कि जो भ्रष्टाचार कर रुपए कमाए हैं. वह धोखाधड़ी कर सकता है. उसके ऊपर यह भी आरोपी है कि वह जयपुर स्थित कॉलेज में पढ़ाई करता था, उसने वहां घोटाला किया और मामला दर्ज होने के बाद वह जेल भी गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details