भरतपुर.जिले में मंगलवार को जहां अलग-अलग क्षेत्रों में 19 पक्षियों की मौत दर्ज की गई. मंगलवार को जिले के लिए एक राहत भरी खबर भी रही. जिले से जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला में भेजे गए 5 मृत पक्षियों के सैंपल की एवियन इनफ्लुएंजा रिपोर्ट मंगलवार को मिल गई. सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. किसी भी पक्षी की मौत का कारण एवियन इनफ्लुएंजा नहीं पाया गया है.
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नगेश कुमार ने बताया कि भरतपुर जिले में मृत पाए गए चार कौआ और एक इंडियन थिकनी की सैंपल लेकर एवियन इनफ्लुएंजा की जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला भेजे गए थे. यानी किसी भी पक्षी की मौत का कारण एवियन इन्फ्लूएंजा नहीं है. इनमें से इंडियन थिकनी पक्षी केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिला था.