कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव झेंझपुरी में सड़क हादसा हो गया. हादसे में बरौलीधाऊ की ओर जा रहे रास्ते के पास बने हुए एक कुएं में एक बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई.
सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई साथ ही कामां और कैथवाड़ा पुलिस को सूचना दी गई. जब तक पुलिस वहां पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने बाइक सवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी.
बाइक सवार अनियंत्रित होकर कुएं में गिरे पढ़ेंःभरतपुर में तालाब में डूबने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार गांव खूंटपुरी निवासी रामहणसी पुत्र स्वरूप, नरेश पुत्र अमर चंद्र जाटव बाइक पर सवार होकर अपने गांव को जा रहे थे. झेंझपुरी से बरौलीधाऊ की ओर जाने वाले रास्ते के पास एक कुआं बना हुआ था. बाइक के अनियंत्रित होने पर दोनों बाइक सवार कुए में जा गिरे. सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को भी सूचना दी गई.
पढ़ेंःझालावाड़ में कोरोना के 64 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2801
पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने उनको निकालने का प्रयास किया तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद दोनों के शवों को एंबुलेंस की सहायता से कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां बुधवार को कामां अस्पताल के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई. दोनों बाइक सवारों को कुएं से निकालने के लिए कई घंटे तक लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया.