राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली - हत्या का मामला

भरतपुर के कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बे में शुक्रवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल में लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Kaman Bharatpur News, युवक की हत्या
कामां में युवक की हत्या का मामला

By

Published : Dec 26, 2020, 12:51 AM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के जुरहरा कस्बे में शुक्रवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने मदरसे के पास बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी. इसके बाद उसके परिजन गंभीर हालत में जुरहरा कस्बे के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुरहरा अस्पताल में पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा कस्बा निवासी अस्सर (पुत्र-जलेब, जाति-मेव) मदरसे के पास बैठा हुआ था. तभी बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने अस्सर को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर काफी संख्या में आस-पड़ोसियों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए अस्सर को जुरहरा कस्बे के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: नौकरी और सेक्स वर्कर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते अस्सर की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले में सूचना मिलते ही जुरहरा थानाअधिकारी रामनरेश मीणा, कामां तहसीलदार सत्यनारायण छीपा, नायब तहसीलदार इंद्राज गुर्जर, सीओ कामां प्रदीप यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं, कस्बे के सरकारी अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम कर उसे परिजनों के लिए सौंप दिया गया है. साथ ही मृतक के भाई आजाद ने स्थानीय थाने में घटना के बारे में नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें:अलवर: हत्या के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए जला दिया था शव, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद (पुत्र-जलेब, जाति-मेव, निवासी-जुरहरा) ने मामला दर्ज कराकर बताया कि 25 दिसंबर की शाम करीब सवा तीन बजे वो, उसका भाई अस्सर और उसका पुत्र साकिर अपने घर के लिए पैदल जा रहे थे. तभी मदरसा के पास 2 बाइक पर सवार अकबर (पुत्र-इलाई), इनुस (पुत्र-अकबर), इमरान (पुत्र-अकबर), इरफान उर्फ इफ्फा (पुत्र-अकबर), हनीफ उर्फ हन्नी (पुत्र-अकबर), इस्लाम उर्फ मठठा (पुत्र-इलाई), मुनफेद उर्फ मुफ्फी (पुत्र-समीम, जाति-मेव, निवासी-जुरहरा थाना) अपने हाथों में बंदूक लेकर आए और आते ही इमरान, इनुस औरक इरफान उर्फ इफ्फा ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली अस्सर को लग गई. उसे कस्बे के राजकीय किरोड़ीलाल स्वर्णकार अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जुरहरा थानाधिकारी रामनरेश मीना ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details