राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम को डीग-कामा सड़क मार्ग पर गांव दिदावली में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Bharatpur road accident News, road accident in Bharatpur
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

By

Published : Feb 14, 2021, 5:58 AM IST

डीग (भरतपुर).जिले के डीग क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम को डीग-कामा सड़क मार्ग पर गांव दिदावली में ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.

इस सड़क हादसे का शिकार हुआ 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार शास्त्री पुत्र मोहन लाल शास्त्री डीग कस्बे के पांडे मोहल्ला का निवासी था, जो कि एडीजे कोर्ट कामां में कर्मचारी था तथा दुर्घटना के समय कामा से ड्यूटी कर बाइक पर डीग लौट रहा था. तभी गांव दिदावली में ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक की भिड़ंत हो गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर पथराव, पुलिस बल तैनात

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित फरार हो गया. पुलिस के अनुसार मृतक के शव का पुलिस अपने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम शनिवार को कराया गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिवार जनों ने रिपोर्ट दी है, पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details