राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाइक से बाजार जा रहे नाबालिग का मांझे से गला कटा, हालत गंभीर - मांझे से गले पर गहरा कट लग गया

भरतपुर में शुक्रवार शाम को एक नाबालिग के गले में उलझे मांझे से गहरा कट लग गया. नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई है.

bike rider boy injured due to string
Injured due to string: बाइक से बाजार जा रहे नाबालिग का मांझे से गला कटा, हालत गंभीर

By

Published : May 12, 2023, 10:36 PM IST

Updated : May 12, 2023, 10:46 PM IST

भरतपुर. शहर के गंगा मंदिर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक नाबालिग का मांझे से गले पर गहरा कट लग गया. नाबालिग बाइक से कुछ सामान खरीदने बाजार जा रहा था. इसी दौरान गली के मोड़ पर झूलते मांझे की चपेट में आ गया. राहगीरों ने लहूलुहान नाबालिग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. नाबालिग की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया. साथ ही उसका ऑपरेशन चल रहा है.

घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले मनोज ने बताया कि शुक्रवार शाम को बुध की हाट निवासी जतिन (14) बाइक से बाजार सामान खरीदने जा रहा था. जतिन जैसे ही 14 महादेव की गली से गंगा मंदिर की तरफ निकला, तो मोड़ पर झूलते हुए मांझे की चपेट में आ गया.

पढ़ेंःInjured due to Chinese String: चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन, दूसरे की नाक, एक दर्जन पक्षियों की मौत

मांझे से जतिन की गर्दन पर गहरा कट लग गया, जतिन मांझे की चपेट में आते ही सड़क पर गिर पड़ा. नाबालिग लहूलुहान हो गया. नाबालिग को खून से लथपथ देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहां से गुजर रहे मनोज और उसके भाई ने तुरंत घायल नाबालिग को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने इमरजेंसी में घायल नाबालिग को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ऑपरेशन थिएटर में ले गए. फिलहाल घायल जतिन का आरबीएम अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है.

पढ़ेंःबाइक सवार युवक के गले में फंसा मांझा, नस कटने से मौके पर ही मौत

नहीं लग रही चाइनीज मांझे पर लगामः कहने को चाइनीज मांझे पर रोक है, लेकिन हकीकत में आज भी इसकी बिक्री हो रही है. शहर में गर्मियों के दिनों में पतंगबाजी बढ़ जाती है और इसी के साथ चाइनीज मांझे की बिक्री भी शुरू हो जाती है.

Last Updated : May 12, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details