राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर निकाली गई बाइक रैली

सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन समापन के अवसर पर परिवहन निरीक्षक कार्यालय से नए बस स्टैंड तक जन जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अशोक शाह एवं परिवहन निरीक्षक वीकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Bike Rally in Deeg, Road Safety Month
सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर निकाली गई बाइक रैली

By

Published : Feb 17, 2021, 10:50 PM IST

डीग (भरतपुर). सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन समापन के अवसर पर परिवहन निरीक्षक कार्यालय से नए बस स्टैंड तक जन जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अशोक शाह एवं परिवहन निरीक्षक वीकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर परिवहन निरीक्षक वीकेश सिंह ने बताया कि 16 जनवरी से 17 फरवरी तक सरकार के आदेशानुसार सभी जगह सड़क सुरक्षा माह के आयोजन किए जा रहे हैं. जिसके तहत वाहन चालकों सहित आम जनता को रैली माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हम सावधानी बरतें तो हर प्रकार की दुघर्टना से बचा जा सकता है.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन

इस दौरान परिवहन निरीक्षक ने शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, दुपहिया वाहन पर चलते समय हेलमेट के उपयोग तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने आदि सहित सड़क सुरक्षा के नियमों की भी जानकारी दी. इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों सहित आम लोग जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details