भरतपुर.डीग उपखंड के गांव अऊ के पास मंगलवार दोपहर डीग की तरफ से जा रहे दो बाइक सवारों को भरतपुर की तरफ से आ रही अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार (bike hit by unknown vehicle in Bhartapur) दी. इसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे का इलाज जारी है.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर.. एक की मौत, दूसरे का इलाज जारी - bike hit by unknown vehicle in Bhartapur
भरतपुर के डीग उपखंड में एक अज्ञात गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार (bike hit by unknown vehicle in Bhartapur) दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे गंभीर घायल का इलाज जारी है.
माढेरा पुलिस चौकी प्रभारी लोचन सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से रामवीर और गिरधारी अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, दोनों अपने एक परिचित को देखने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए. इनमें से एक रामवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि गिरधारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज जारी है. मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें:Road Accident in Barmer: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत