राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू, अब अविलंब मिलेगा घायलों को प्राथमिक उपचार - Rajasthan hindi news

भरतपुरवासियों के लिए बुधवार को बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत (Bike Ambulance Service in Bharatpur) की गई. जिसका सूबे के तकनीकी शिक्षा व आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अब दुर्घटना की स्थिति में घायलों को अविलंब प्राथमिक उपचार मिल सकेगा.

Bike ambulance service starts in Bharatpur
भरतपुर में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू

By

Published : Dec 21, 2022, 2:25 PM IST

भरतपुर में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू

भरतपुर. अब भरतपुर में घायलों और गंभीर मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार (Bike Ambulance Service in Bharatpur) मिल सकेगा. पूर्वी राजस्थान की पहली बाइक एंबुलेंस की सुविधा भरतपुर में शुरू हो गई है. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से भरतपुर में दो 108 बाइक एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका बुधवार सुबह तकनीकी शिक्षा व आयुर्वेद राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान तकनीकी शिक्षा व आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg inaugurated) ने कहा कि संभाग में पहली उपलब्ध कराई गई ईएमटी बाइक एंबुलेंस चिकसाना और सेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहेगी.

उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल घायलों तक पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराएगी. ताकि पीड़ित शख्स की जान बचाई जा सके. मंत्री गर्ग ने कहा कि प्राथमिक (Bike ambulance service starts in Bharatpur ) उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायलों को निकटतम चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर के आयुष ने बनाई श्री कृष्ण की पेंटिंग, जाने कैसे बन गया एशियन रिकॉर्ड!

इन बाइक एंबुलेंसों में प्राथमिक उपचार संबंधित दवाइयां और आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं. यहां तक कि ऑक्सीजन आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी. मंत्री गर्ग ने रनजीत नगर स्थित अपने कार्यालय से दोनों बाइक एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव अग्रवाल समेत अन्यजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details