भरतपुर. अब भरतपुर में घायलों और गंभीर मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार (Bike Ambulance Service in Bharatpur) मिल सकेगा. पूर्वी राजस्थान की पहली बाइक एंबुलेंस की सुविधा भरतपुर में शुरू हो गई है. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से भरतपुर में दो 108 बाइक एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका बुधवार सुबह तकनीकी शिक्षा व आयुर्वेद राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. इस दौरान तकनीकी शिक्षा व आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg inaugurated) ने कहा कि संभाग में पहली उपलब्ध कराई गई ईएमटी बाइक एंबुलेंस चिकसाना और सेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहेगी.
उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल घायलों तक पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार मुहैया कराएगी. ताकि पीड़ित शख्स की जान बचाई जा सके. मंत्री गर्ग ने कहा कि प्राथमिक (Bike ambulance service starts in Bharatpur ) उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायलों को निकटतम चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचाया जाएगा.