भाजपा की पूर्व विधायक अनीता सिंह भरतपुर.हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई, 2023 को हुई हिंसा के बाद नगर की पूर्व विधायक अनीता सिंह ने डीग के मेवात क्षेत्र में सैकड़ों आपराधिक तत्वों के छुपे होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पूर्व विधायक का आरोप है कि उन्होंने करीब 200 अपराधियों की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षक को सौंपी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कार्रवाई नहीं होने दी. पूर्व विधायक अनीता सिंह ने नगर, कामां और अलवर जिले के रामगढ़ विधायक पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, इस संबंध में डीग जिले के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नूंह और उत्तर प्रदेश के अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी.
सूची सौंपी फिर भी कार्रवाई नहीं -नगर से भाजपा की पूर्व विधायक अनीता सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि विधानसभा के मेवात क्षेत्र में हरियाणा के नूंह क्षेत्र के करीब 1500 अपराधी शरण लिए हुए हैं. ये लोग गांव और खेतों में जगह-जगह रुक हुए हैं. ये सभी अपराधी 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद यहां आए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने करीब 200 लोगों की सूची बनाकर नाम और स्थान के साथ भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को सौंपी थी, लेकिन कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं होने दी.
इसे भी पढ़ें -प्रदेश की गहलोत सरकार पर गरजे बाबा बालक नाथ, देखिए वीडियो
भाजपा कार्यकर्ता को फंसाने का प्रयास -पूर्व विधायक ने बताया कि नूंह में मंदिर की शोभायात्रा पर पथराव करना गलत था. नासिर-जुनैद वाले मामले में भी हरियाणा के लोगों ने यहां आकर राजनीति की थी. पूर्व विधायक का आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ता विशाल गर्ग को एक झूठे मामले में फंसाने का प्रयास भी किया गया.
विधायक कर रहे तुष्टीकरण की राजनीति -पूर्व विधायक अनीता सिंह ने कांग्रेस विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर, कामां विधायक और अलवर के रामगढ़ विधायक मिलकर तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. आरोप है कि नूंह कांड में भी नगर विधायक के चाचा ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया था. उसके बाद यहां के लोगों को नूंह ले जाया गया और वहां के अपराधियों को यहां रखा जा रहा है. पूर्व विधायक आगे ने कहा कि मेवात में बढ़ रहे अपराध का आगामी विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला. साथ ही उन्होंने दावा कि इस बार यहां की जनता भाजपा को वोट करने वाली है.
इसे भी पढ़ें -Special : देश में सबसे ज्यादा साइबर अपराध मेवात से, राजस्थान में भरतपुर अव्वल, लगाम कसने के लिए साइबर वॉलिंटियर्स की मदद लेगी पुलिस
डकैती की योजना बनाते पकड़े थे नूंह के अपराधी - असल में पूर्व विधायक का आरोप है कि हरियाणा के जो अपराधिक तत्व मेवात में छुपे हैं, वो यहां अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं. बीते दिनों 26 अगस्त को भरतपुर पुलिस ने कंजौली लाइन के पास से 5 अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा था. आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किए थे. ये सभी अपराधी हरियाणा के नूंह निवासी थे. इस संबंध में डीग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय का कहना है कि नूंह मेवात क्षेत्र कोई अलग नहीं है, पूरा मेवात एक ही है. डीग, भरतपुर, अलवर, हरियाणा के मेवात क्षेत्र के लोगों के आपस में गहरे संबंध हैं. एक-दूसरे के बीच रिश्तेदारियां है, इसलिए उनका पूरे मेवात क्षेत्र में आवागमन रहता है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के अपराधी हरियाणा और यूपी में शरण ले लेते हैं और यूपी और हरियाणा के अपराधी वारदात के बाद राजस्थान में शरणागत हो जाते हैं, क्योंकि बॉर्डर पार करने में लोगों पर बंदिशें तो लगाई नहीं जा सकती है. बावजूद इसके पुलिस अलर्ट है. बदमाशों पर नजर रखी जा रही है. नूंह मेवात व यूपी के बदमाशों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सख्त योजना बनाई गई है, ताकि बाहर से आकर बदमाश यहां वारदातों को अंजाम न दे सकें.