राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में ACB की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत के साथ रसद अधिकारी और दलाल गिरफ्तार - Bharatpur latest news

भरतपुर में एसीबी की टीम ने रसद विभाग के (Big action of ACB in Bharatpur) प्रवर्तन निरीक्षक और उसके साथी दलाल को 10 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Big action of ACB in Bharatpur
Big action of ACB in Bharatpur

By

Published : Dec 26, 2022, 7:22 PM IST

भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

भरतपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की करौली इकाई की टीम ने जिले के बयाना कस्बा में कार्रवाई कर रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक और एक दलाल को रंगे हाथों रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया. इन दोनों को टीम ने 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. बताया गया कि दोनों (Logistics officer and broker arrested) आरोपी एक उचित मूल्य की दुकान के संचालक से 20 हजार की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहे थे. आरोपी से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई है. दरअसल, परिवादी ने एसीबी करौली इकाई को इस मामले से अवगत कराते हुए शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि उचित मूल्य की दुकान के संचालन में उसे दिक्कत न आए इसके एवज में प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार ने दलाल भगवान दास गर्ग के जरिए उससे 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था. ऐसे में परिवादी की शिकायत के बाद उसकी पुष्टि की गई.

इसके बाद एसीबी करौली के उप अधीक्षक अमर सिंह के नेतृत्व में टीम ने बयाना में छापेमारी की कार्रवाई की. कार्रवाई में आरोपी प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार और उसके दलाल भगवान (arrested with bribe of ten thousand) दास गर्ग को 10 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं, आरोपी से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई.

इसे भी पढे़ं- Jaipur ACB Action: महिला सूचना सहायक के ठिकानों पर सर्च जारी, अब तक 6.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के निर्देशन में दोनों आरोपियों के घर व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135 02834 पर शिकायत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details