भरतपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की करौली इकाई की टीम ने जिले के बयाना कस्बा में कार्रवाई कर रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक और एक दलाल को रंगे हाथों रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया. इन दोनों को टीम ने 10 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. बताया गया कि दोनों (Logistics officer and broker arrested) आरोपी एक उचित मूल्य की दुकान के संचालक से 20 हजार की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहे थे. आरोपी से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई है. दरअसल, परिवादी ने एसीबी करौली इकाई को इस मामले से अवगत कराते हुए शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि उचित मूल्य की दुकान के संचालन में उसे दिक्कत न आए इसके एवज में प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार ने दलाल भगवान दास गर्ग के जरिए उससे 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था. ऐसे में परिवादी की शिकायत के बाद उसकी पुष्टि की गई.
इसके बाद एसीबी करौली के उप अधीक्षक अमर सिंह के नेतृत्व में टीम ने बयाना में छापेमारी की कार्रवाई की. कार्रवाई में आरोपी प्रवर्तन निरीक्षक सुबोध कुमार और उसके दलाल भगवान (arrested with bribe of ten thousand) दास गर्ग को 10 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं, आरोपी से रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई.