बयाना (भरतपुर).नकली दूध और पनीर के कारोबार की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने बयाना के भरतपुर रोड पर बिड्यारी गांव में छापामार कार्रवाई की. छापे के दौरान घटिया क्वालिटी का 200 किलोग्राम पनीर और 150 किलो दूध पाया गया, जिसे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने नष्ट करवा दिया. यहां कई साल से बंद पड़ी एक फैक्ट्री में अवैध रूप से डेयरी संचालित होती मिली, जिसमें नकली पनीर बनाने का काम चल रहा था.
दूध और रिफाइंड से बना रहे थे नकली पनीर
बिड्यारी गांव के पास कई साल से बंद पड़ी एक फैक्ट्री को खोह थाना इलाके के पास्ता गांव निवासी जसराज ने किराये पर ले रखा था. इस परिसर में अवैध डेयरी कारोबार की गतिविधियां संचालित की जा रही थी.
पढ़ेंः अजमेरः थल सेना के पश्चिमी कमान अधिकारी आरपी सिंह पहुंचे पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
सूचना पाकर जिला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा प्रभारी अधिकारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में परिसर को घेर कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से यहां जांच कराई गई. जांच में पाया गया कि यहां पर दूध और रिफाइण्ड वनस्पति तेल मिलाकर नकली पनीर तैयार किया जा रहा था. टीम को देखकर अवैध डेयरी चला रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.