कामां (भरतपुर). उत्तर भारत का सबसे प्रसिद्ध भोजन थाली मेला और कुश्ती दंगल का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया गया. शनिवार को मंत्री जाहिदा खान के मुख्य आतिथ्य में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. पहलवानों ने अखाड़े में जमकर अपना जौहर दिखाया साथ ही मेला कमेटी की ओर से बाल पहलवानों से लेकर एक लाख 51 हजार रुपए की आखिरी गुर्ज की कुश्ती कराई गई. जिसे भारत केसरी उमेश पहलवान ने जीता. उन्होंने मोहित कुंडू अखाड़ा चंडीगढ़ को पराजित कर गुर्ज पर अपनी जीत हासिल कर ली. जिसके बाद मंत्री जाहिदा खान ने विजेता पहलवान उमेश भारत केसरी को एक लाख 51 हजार रुपए का पुरस्कार और चांदी की गुर्ज दिया गया.
प्रशासन की तरफ से कुश्ती प्रतियोगिता में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे. स्टेडियम में आमजन के लिए बैठने की माकूल व्यवस्था की गई थी अलग-अलग स्टेडियम में ब्लॉक बनाए गए थे. राजस्थान, यूपी, हरियाणा सहित पंजाब विभिन्न प्रांतों से पहलवान कुश्ती दंगल में पहुंचे और पहलवानों के हिसाब से कमेटी की ओर से जोट मिला कर कुश्तियां कराई गई. सरपंच संघ कामा सरपंच संघ पहाड़ी सहित अन्य भामाशाह की ओर से भी पहलवानों की कुश्तियां करा कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए. आखरी खुर्द की कुश्ती के बाद मेले का समापन मंत्री जाहिदा खान ने क्षेत्र की जनता के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद देकर किया.