कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की नस काट देने की शिकायत राज्य के चिकित्सा मंत्री से की गई. जिसके बाद भरतपुर जोन डायरेक्टर के नेतृत्व में जांच करने के लिए एक टीम उस निजी अस्पताल में पहुंची. जहां टीम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रिकॉर्ड को खंगाला.
भरतपुर जोन डायरेक्टर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण जानकारी के अनुसार कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित एक निजी सैफ अस्पताल की चिकित्सा मंत्री को शिकायत की गई थी. शिकायत की जांच करने के लिए भरतपुर जोन डायरेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम ने कामां कस्बा के निजी अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रिकॉर्ड को भी खंगाला. सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
पढ़ें:शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्य में लगाना नहीं हो रहा बंद, शिक्षा मंत्री ने जिम्मेदारों से किया जवाब तलब
चिकित्सा विभाग के जोन डायरेक्टर के कामां निजी अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान कस्बे के अन्य झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है. उल्लेखनीय है कि कामां थाने पर एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक महिला की ऑपरेशन के दौरान नस काट देने का आरोप लगाया. जिसके बाद लगातार अधिकारियों की ओर से अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. पूर्व में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन भी पूरे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा ले चुका है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित ने राज्य के चिकित्सा मंत्री से शिकायत की और कार्रवाई कराए जाने की मांग की गई.