कामां (भरतपुर). भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह ने कामां से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. जगत सिंह दौलावास इलाके में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने कामां विधायक जाहिदा खान का नाम लेकर कहा कि मैं अभी जिंदा हूं. जाहिदा मैं आ रहा हूं, अखाड़े में होगा फैसला. उन्होंने दावा किया कि मार्च में कांग्रेस सरकार चली जाएगी और प्रदेश में चुनाव (Jagat Singh claims on Rajasthan election) होंगे.
कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी कांग्रेस सरकार, मार्च में होंगे चुनाव-जगत सिंह - जगत सिंह
भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मार्च में कांग्रेस सरकार चली जाएगी और चुनाव होंगे. वहीं उन्होंने कामां विधायक जाहिदा खान को भी चुनाव को लेकर चुनौती दी (Jagat Singh challenges MLA Zahida Khan) है.
बीजेपी पार्टी से जिला प्रमुख बने जगत सिंह ने कहा कि जब आप किसी काम से विधायक जाहिदा खान के घर जाते हो, तो क्या आपको अपमानित नहीं किया जाता. आप लोगों ने उन्हें अपना बहुमूल्य वोट दिया. उसकी एवज में उन्होंने आपको क्या दिया, कुछ भी नहीं. उन्होंने कहा कि मैं अभी जिंदा हूं और मैं आ रहा हूं. अगले साल अखाड़े में फैसला होगा. जगत सिंह ने कहा कि सीएम गहलोत और सचिन पायलट में खूब घमासान हो रहा है. मुझे लग रहा है अगले 2 या 3 महीने में मध्यवर्ती चुनाव न हो जाएं. गहलोत और सचिन एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर सकते हैं. अब दीपावली होते ही दोनों में झगड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह सरकार एक साल से ज्यादा नहीं चलने वाली है. चुनाव मार्च में ही हो जाएंगे.
पढ़ें:Jagat Singh on Gehlot: मुख्यमंत्री गहलोत रात को चुपचाप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भीख मांगता है