राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Youths Burnt Alive Case: जुनैद-नासिर के परिजनों को सौंपे सहायता राशि के चेक, मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा - Rajasthan Hindi news

भरतपुर जिले के घाटमीका निवासी जुनैद व नासिर की हत्या के मामले में सीएम अशोक गहलोत की ओर से गई आर्थिक सहायता की घोषणा (5 Lakh to Family of Junaid And Nasir) के तहत राशि उपलब्ध कराई गई है.

5 Lakh to Family of Junaid And Nasir
जुनैद नासिर के परिजनों को 5 लाख की सहायता

By

Published : Mar 16, 2023, 9:37 PM IST

भरतपुर.जिले के मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर की हत्या के बाद 2 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने मृतकों की पत्नी और बच्चों के लिए 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. गुरुवार को मृतकों की पत्नियों एवं उनके सात बच्चों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई.

आपदा प्रबंधन एवं सहायता अनुभाग के प्रभारी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी. घोषणा के तहत मृतक नासिर की पत्नी परमीना व उनकी दत्तक पुत्री अनसुम व मृतक जुनैद की पत्नी साजिदा, पुत्री परवाना, रिया एवं पुत्रगण अरमान, अरवान, कैफ व वरहान के खातों में 1-1 लाख रुपए की नकद राशि ऑनलाइन हस्तान्तरित कर दी गई है.

पढे़ं. Bharatpur Burnt Alive Case मोनू मानेसर को क्लीन चिट नहीं, वो भी नामजद आरोपी - भरतपुर पुलिस

4-4 लाख की एफडी : साथ ही मृतकों के 9 विधिक वारिसों को 4-4 लाख रुपए की सावधि जमा (एफडी) नाबालिग सदस्यों के बालिग होने तक और अन्य सदस्यों के लिए पांच वर्ष की अवधि के लिए जारी कर दी गई है. 4-4 लाख रुपए की सावधि जमा (एफडी) को पूर्व प्रधान जलीश खान, उपखण्डाधिकारी पहाड़ी सुनीता यादव, सरपंच घाटमीका एवं पटवारी नरेश ने मृतकों के विधिक वारिसों को सौंपी गई.

बता दें कि पूर्व में राजस्थान सरकार की ओर से जुनैद और नासिर के परिवार को 15 -15 लाख रुपए, मंत्री जाहिदा खान की ओर से 5-5 लाख रुपए की घोषणा की गई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौरे के समय जुनैद और नासिर की पत्नी व बच्चों को प्रति सदस्य 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की थी. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का भी आश्वासन दिया था.

यह थी घटनाः15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर का कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा में ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी थी. अब तक पुलिस की ओर से आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर 8 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. मामले में 12 अन्य के भी शामिल होने की बात सामने आई है. हालांकि अभी तक पहचान के बावजूद पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details