भरतपुर. जिले में रह-रहकर हो रही बरसात और ओलावृष्टि ने किसान की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार रात और शनिवार शाम को रुक-रुक कर बरसात हुई. शनिवार शाम को जिले के कुम्हेर क्षेत्र के कई गांवों में चने के आकार के ओले गिरे. इससे खेत में खड़ी गेंहू की फसल और कटी पड़ी सरसों की फसल में काफी नुकसान होने की आशंका है. वहीं चार दिन पहले हुई बरसात के बाद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जिला कलेक्टर को जिले में फसल खराबे की गिरदावरी कराने के निर्देश दिए थे.
मौसम का बदला मिजाजः शुक्रवार रात को बरसात के बाद शनिवार को फिर से अचानक मौसम बदल गया. शनिवार शाम को अचानक से बादल घिर आए और बरसात होने लगी. शाम को तेज गर्जना के साथ शुरू हुई बरसात के दौरान जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव बाबेन और आसपास के अन्य गांवों में करीब 20 मिनट तक चने के आकार के ओले भी गिरे. ओलावृष्टि और बरसात की वजह से किसानों को फसल खराबे की चिंता लगातार सता रही है.