भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना इलाके के एक गांव में लड़की से छेड़छाड़ के बाद मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बुधवार को एक युवती से छेड़छाड़ के विरोध पर गांव के कुछ लोगों ने एक पक्ष पर हमला बोल दिया था. आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर तीन लोगों के घायल कर दिया. उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, लेकिन कल देर रात एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजनों को शव सुपुर्द किया गया। चिकसाना थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
कल पीड़ित पक्ष की एक युवती खेत पर काम करने गई थी. जिसपर पर गांव के कुछ युवकों ने युवती से छेड़खानी करनी शुरू कर दी. जैसे तैसे युवती मौके से भाग कर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई. इससे नाराज परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो कहासुनी के बाद आरोपी पक्ष से करीब 17 लोगों ने पीड़ित पक्ष के ऊपर हमला बोल दिया. इसमें 03 लोगों को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया.
पढ़ें-पालीः पति ने की पत्नी की हत्या, लकड़ी के डंडे से किया वार, गिरफ्तार