राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर मे अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार - bharatpur news

भरतपुर के डीग पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया गया है.

दो बदमाश गिरफ्तार,illegal weapons
भरतपुर मे अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2020, 7:14 PM IST

भरतपुर.जिले के डीग कस्बे में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन वारदातें हो रही हैं. ऐसा ही मामला डीग कस्बे में आज देखने को मिला जहां पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के भगवान दास कुंडा के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. टाउन चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही आरोपी पुलिस को देख भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को पीछा कर दबोच लिया और डीग थाने ले आए.

यह भी पढ़े:सड़क हादसे में कांग्रेस नेता मेघ सिंह की मौत, PCC चीफ डोटासरा ने दिया कंधा

आरोपी सुनील पुत्र मानसिंह जाति जाटव निवासी इकलैरा का रहने वाला है. आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं. दूसरा आरोपी रमेश जाति ठाकुर मोहल्ले का रहने वाला है. यह कार्रवाई डीग थाना प्रभारी हवा सिंह मंगावा के नेतृत्व में की गई. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details