भरतपुर.जिले के गंगा मंदिर स्थित एक दुकान को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. जहां से चोरों ने 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम, पिस्ता और काजू चुरा ले गए. इस घटना का पता तब चला जब सुबह बगल के दुकान मालिक ने अपनी दुकान खोली तो उसने देखा कि उसके पड़ोसी की दुकान के ताले टूटे हुए हैं. ऐसे में उसने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक को दी.
भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम
भरतपुर में चोर आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और लाखों का माल साफ कर रहे हैं. बावजूद, प्रशासन सोया हुआ है. बता दें, इस बार चोरों ने रुपयों की जगह परचून की दुकान से बड़ी मात्रा में राशन की सामग्री पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
पढ़ें:बूंदी में मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार की टीम ने देखी भूमि, चयन पर मंथन जारी
जिसके बाद दुकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के बारे में जानकारी हासिल की. वहीं, बताया जा रहा है कि इसके अलावा चोरों ने पास की एक और दुकान को अपना निशाना बनाना चाहा, लेकिन वे अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो सके. फिलहाल, पीड़ित दुकान मालिक ने मथुरा गेट थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी है. जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.