भरतपुर. बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 18 मार्च को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड स्टेशन के पास एक प्रवचन आयोजित हुआ था. प्रवचन सुनने आई भीड़ में भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के दो बदमाश और उनके रिश्तेदार घुस गए. आरोपी जीजा साले ने अपने रिश्तेदार बदमाशों के साथ मिलकर प्रवचन सुनने आए लोगों के गले से सोने की 80 चेन चुरा लीं थीं. महाराष्ट्र पुलिस आरोपी जीजा-साले को पकड़कर ले गई है.
चेनों की कीमत करीब 50 लाख रुपएःमहाराष्ट्र के ठाणे जिले की मीरा रोड पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक हनीफ शेख ने बताया कि 18 मार्च को मीरा रोड क्षेत्र में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन हुआ था. प्रवचन में हजारों की संख्या में संख्या में श्रद्धालु आए थे. प्रवचन के दौरान मौजूद 80 महिला और पुरुषों के गले से बदमाशों ने सोने की चेन उड़ा ली थीं. चुराई गई सोने की चेनों की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Udaipur Bageshwar dham Sarkar: पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
और हो सकते हैं खुलासेःचिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर दो-तीन महिला आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था. फिर उनसे पूछताछ के आधार पर दो और आरोपियों की पहचान हुई. आरोपियों का कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रेस की गई तो लोकेशन चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव आजाद नगर की दिखी. शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आजाद नगर निवासी अर्जुन (35) और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी प्रवीण (30) को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं. महाराष्ट्र पुलिस उन दोनों आरोपियों को पकड़कर अपने साथ ले गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश करेगी. पुलिस के अनुसार अभी इस केस में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की संभावना है. यह कोई बड़ा गैंग भी हो सकता है.