भरतपुर.गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान विश्वेन्द्र सिंह ने अपने भाषण में कहा कि 14 अगस्त को पाकिस्तान ने अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया. वहां पाक पीएम इमरान खान ने देश के खिलाफ काफी बात कही थी. लेकिन वे इस मंच के माध्यम से कहना चाहते हैं कि जो भाषण पाक पीएम और राष्ट्रपति का सुना. उसे सुनकर मन में कई बाते आई. अगर भारत की एकता और अखंडता को किसी भी प्रकार का खतरा होता है तो पूरा देश एक है.
देश की सभी राजनैतिक पार्टियां,सभी जाती सभी धर्म एक है और देश की अखंडता और प्रभुता को बनाये रखना सभी का फर्ज है. आज हम तो यहां अपने कार्यक्रम में व्यस्त थे, लेकिन वे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि मोदी ने पाकिस्तान को इसका जवाब जरूर दिया होगा.