राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: चामुंडा मंदिर फायरिंग मामले में SP ने मौके का किया निरीक्षण, घायल महंत से की मुलाकात

भरतपुर में घेर वाली चामुंडा मंदिर में हुए फायरिंग के मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान घायल महंत से मुलाकात भी की. बता दें कि मंदिर में हुई इस वारदात को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है.

Bharatpur News, चामुंडा मंदिर फायरिंग मामला, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई
भरतपुर फायरिंग मामले में पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

By

Published : Feb 17, 2021, 1:57 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामा कस्बे में ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग स्थित घेर वाली चामुंडा मंदिर में महंत पर की गई फायरिंग के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने मौके का जायजा लिया. मंदिर के घायल महंत से मामले की पूरी जानकारी लेकर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया.

पढ़ें:पाली: 5 किलोमीटर जंगल में चल पुलिस ने अवैध शराब सहित 600 लीटर वॉश किया नष्ट

गौरतलब है कि सोमवार को अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की नियत से प्रवेश किया था. इसी दौरान महंत ने एक चोर को पकड़ लिया. इसके बाद अन्य चोरों ने साधु पर फायरिंग कर दी थी. इसमें महंत छर्रे लगने से घायल गए. इसके बाद उन्हें कामां के राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में उपचार के बाद मंदिर पर पहुंचे महंत से एसपी ने जानकारी ली.

भरतपुर फायरिंग मामले में पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

पढ़ें:बाड़मेर शहर में दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था, गहलोत सरकार ने एक साल में दी तीन बड़ी सौगातें

भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने बताया कि मामले में जल्द खुलासा करने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित की जा रही है, जिससे जल्द खुलासा हो सके. मौके सेडॉग स्क्वायड बुलाकर मौके से तथ्य जुटाए गए हैं. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है.

मामले को लेकर लोगों में आक्रोश
मंदिर में हुई इस वारदात को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी. इसी के चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने डीएसपी प्रदीप कुमार यादव और थानाधिकारी कमरुद्दीन खान को जल्द खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details