राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाहनों से करते थे अवैध उगाही, खेड़ली मोड़ चौकी लाइन हाजिर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र की खेड़ली मोड़ चौकी स्टाफ को सोमवार शाम पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने यह कार्रवाई लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिलने के बाद की है.

Illegal Recovery at Khedli Road, Khedli Road Outpost Staff Suspended
खेड़ली मोड़ चौकी लाइन हाजिर

By

Published : Feb 16, 2021, 4:25 PM IST

भरतपुर.भुसावर थाना क्षेत्र की खेड़ली मोड़ चौकी स्टाफ को सोमवार शाम पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने यह कार्रवाई लगातार अवैध वसूली की शिकायतें मिलने के बाद की है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी के एक पुलिसकर्मी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी इस संबंध में शिकायत की थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ली मोड़ चौकी पर कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की थी. इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को भी मिल गई.

वहीं एसपी देवेंद्र कुमार का कहना है कि खेड़ली मोड़ पुलिस चौकी पर भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसकी भुसावर सीओ निहाल सिंह से गोपनीय जांच कराई. जांच में पता चला कि इस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं. फिर पैसों के बंटवारे को लेकर लड़ते हैं.

पढ़ें-बकायेदारों के खिलाफ विद्युत टीम की कार्रवाई, आधा दर्जन ट्रांसफार्मर जब्त

इन सभी शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने सोमवार देर शाम को चौकी पर तैनात एएसआई महेश सिंह समेत हेड कांस्टेबल साहब सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, जवाहर, रविन्द्र, पुरषोत्तम, कैलाश, अनिल को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने से चौकी खाली हो गई, जिसके बाद वहां पर अस्थाई तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details