नदबई (भरतपुर).रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इसमें राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई गांव खेड़ी देवी सिंह का बेटा (Bharatpur son strainded in Ukraine) भी मौजूद है. टीवी पर वहां के हालात देखकर उनके परिजन परेशान हैं और बेटे के वतन वापसी की राह देख रहे हैं. उधर, बेटा भी वतन वापसी की कोशिश में लगा है. वे अपने माता-पिता से फोन के जरिए संपर्क में हैं और वहां के हालातों को बयां कर रहा है. रोते-बिलखते मां-बाप अपने बच्चे की वतन वापसी को लेकर सरकार से हाथ जोड़कर गुहार लगा रहे हैं.
नदबई के गांव खेड़ी देवी सिंह का रहने वाला नरेंद्र खुर्रा पुत्र गंगा दान सिंह खुर्रा 2020 से यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई (Bharatpur son doing MBBS in Ukraine) कर रहा है. नरेंद्र यूक्रेन के खार्कीव में एक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. हॉस्टल में बने बंकर में उन्हें अब ठहराया गया है. नरेंद्र ने बताया कि कुछ ही दूरी पर बम के धमाके हो रहे हैं. यहां सभी डरे हुए हैं. खाने-पीने की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. वहीं दूसरी ओर युद्ध शुरू होने के बाद से नरेंद्र के माता-पिता काफी टेंशन में है. नरेंद्र के माता-पिता लगातार वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क में हैं.
नरेंद्र के पिता गंगादान सिंह खुर्रा और माता वीरवती और ताऊ सोहन सिंह खुर्रा रो-रो कर सरकार से बेटे की वतन वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं. गांगादान सिंह के दो पुत्र हैं नरेंद्र और सुरेंद्र. नरेंद्र छोटा है जो कि यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. बड़ा भाई सुरेंद्र राजस्थान के जयपुर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा है. रोते-बिलखते परिजन नरेंद्र की वतन वापसी को लेकर परिजन सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
वीडियो कॉल के माध्यम से बेटे नरेंद्र से संपर्क साधे हुए हैं. नरेंद्र के परिजनों ने बताया कि नरेंद्र 2020 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था. कुछ ही महीने पहले वह भारत आया था और जुलाई में वापस यूक्रेन लौट गया था. नरेंद्र भारत लौटने के लिए सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है और सरकार की तरफ से आश्वासन मिल रहा है.
अजमेर के दो युवक भी हैं युक्रेन में फंसे
अजमेर की मार्बल सिटी किशनगढ़ के दो युवक रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे हुए हैं. दोनों युवाओं के परिजन जब से युद्ध शुरू हुआ तब से परेशान हैं. ईश्वर और सरकार से हरपल अरदास लगा रहे हैं कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द घर लौटा लाएं. परिवार के लोगों ने बताया कि विडबंना ये रही कि दोनों युवकों के हवाई टिकट बन चुके थे और वे उसी विमान से लौटने वाले थे जो युद्ध शुरू होने की खबर के साथ ही यूक्रेन में लैंड करने के बाद वापस लौट गया.