भरतपुर. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में सर्वसमाज भी आगे आ गया है. शनिवार को महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए सर्वसमाज के लोगों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन में बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तारी नहीं किया गया, तो जिले का समाज सड़कों पर उतर आएगा और बड़ा जन आंदोलन होगा.
दिल्ली में महिला पहलवानों के साथ पुलिस और सरकार की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ व उनकी लड़ाई में समर्थन के लिए शनिवार को भरतपुर शहर में सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कहा कि महिला पहलवानों के साथ जो हुआ, वो बहुत ही शर्मनाक है. भारत के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को सजा मिलना जरूरी है. यदि बृजभूषण शरण को सजा नहीं मिली, तो देश में बालिकाओं और महिलाओं का विकास नहीं हो पाएगा. डर को वजह से माता पिता अपनी बेटियों को खेलों में नहीं भेज पाएंगे.