राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Saint Movement : दबाव बनाकर साधु-संतों के बीच दरार डालने का हो रहा प्रयास, बाबा हरि बोल और गोपेश्वर दास ने लगाए गंभीर आरोप - Serious Allegations Against the Administration in Deeg

राजस्थान के भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ (Illegal Mining in Bharatpur) आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हरि बोल बाबा और गोपेश्वर दास प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि प्रशासन साधु-संताों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. जानिए क्या है पूरा मामला...

Bharatpur Saint Movement
बाबा हरि बोल और गोपेश दास ने लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jul 31, 2022, 11:01 PM IST

भरतपुर. डीग के गांव पसोपा में बाबा विजय दास के आत्मदाह का मामला और गरमाता जा रहा है. संतों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले (Saints Movement Against Illegal Mining) बाबा हरि बोल दास और बाबा गोपेश्वर दास ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कह कि अधिकारी दबाव बनाकर साधु-संतों के बीच दरार डालना चाह रहे हैं और वह कुछ लोगों को अपने दबाव में लेकर जयपुर गए हैं.

संतों का कहना है कि वह ऐसे लोग हैं, जिनका आंदोलन से कोई सरोकार नहीं रहा है. कुछ संत आंदोलन में रहे, जिनको उन्होंने बहला-फुसलाकर अपने साथ लिया है. वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए गए हैं. प्रशासन ने उन पर दबाव बनाया है. हमारी मांगें पूरी हो गई हैं, जबकि संत हरि बोल दास बाबा सहित अन्य संतों ने चेतावनी दी है कि जब तक खनन क्षेत्र से खनन कार्य में उपयोग की जने वाली मशीनों को (Demanding Termination of Mining Activities) नहीं हटाया जाता है, तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन की रणनीति बनाएंगे.

बाबा हरि बोल और गोपेश दास ने लगाए गंभीर आरोप...

उन्होंने कहा कि प्रशासन एक तरफ तो संतों के साथ होने की बात करता है और वहीं दूसरी तरफ (Serious Allegations Against the Administration in Deeg) संतों के बीच दरार डाल रहा है. जो लोग मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए गए हैं, उन लोगों का आंदोलन से कोई सरोकार नहीं रहा है. यह प्रशासन द्वारा गंदी राजनीति की जा रही है.

पढ़ें :Mining in Bharatpur : राज्यमंत्री जाहिदा को हटाने की मांग, अब बाबा गोपेश्वर ने दी जयपुर में आंदोलन और आत्मदाह की चेतावनी...

पढ़ें :Bharatpur Illegal Mining Case: आत्मदाह करने वाले बाबा विजयदास की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत...बरसाना में हुआ अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details