राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Robber Bride: सात वचनों के साथ लिए सात फेरे, शादी के 7 घंटे बाद ही फुर्र हो गई 2 लाख की दुल्हन - 2 lakh bride got away after 7 hours

राजस्थान के भरतपुर से आई एक लुटेरी दुल्हन की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया है. यहां सराफा गली निवासी सोनू ब्राह्मण एमपी के इंदौर से 2 लाख रुपए में एक दुल्हन खरीद कर लाया था. सात फेरे लेने के महज 7 घंटे बाद ही यह लुटेरी दुल्हन पति के घर से फुर्र हो गई.

bharatpur robber bride
सात वचनों के साथ लिए सात फेरे

By

Published : May 26, 2023, 8:14 PM IST

शादी के 7 घंटे बाद ही फुर्र हो गई 2 लाख की दुल्हन

भरतपुर.शहर के लक्ष्मण मंदिर स्थित सराफा गली निवासी सोनू ब्राह्मण मध्यप्रदेश के इंदौर से 2 लाख रुपए में दुल्हन खरीद कर लाया. भरतपुर में धूमधाम से रीति रिवाज के साथ शादी हुई. सात फेरे हुए और सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें भी खाईं, शादी के 7 घंटे बाद ही दुल्हन घर से साड़ी के सहारे कूदकर फरार हो गई. इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन नकली जेवरात भी साथ ले भागी. अब पीड़ित दूल्हे ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढे़ःशादीशुदा 'लव' आजकल : तुषार से कोर्ट मैरिज की, विजय से जबरदस्ती शादी हुई..प्रेमी हेमंत के साथ रुकी थी रिसोर्ट में

एमपी के इंदौर से 2 लाख रुपए में लाया था दुल्हनः शहर के लक्ष्मण मंदिर स्थित सराफा गली निवासी सोनू ब्राह्मण की शादी एक गांव निवासी व्यक्ति ने मध्यप्रदेश के इंदौर की एक लड़की काजल जोशी से तय कराई. इसके लिए लड़की के परिजनों ने शादी करने के लिए दो लाख रुपए लेने की शर्त रखी और लड़की दिखाने वाले राकेश जाट ने दस हजार रुपए लिए. दोनों परिवार शादी करने के लिए सहमत हो गए. बुधवार को दुल्हन, उसके साथ आए लोग और दलाल को शहर के अग्रवाल भवन में एसी कमरे में रुकवाया गया.

ये भी पढे़ःNRI से हुई शादी पर मिला धोखा, बेटी को न्याय दिलाने के लिए 1 दर्जन से अधिक गांव वाले पहुंचे थाने

पूरे पैसे लेने के बाद मंडप में बैठायाः शादी का विधिविधान चल रहा था तो पटवारी ने दो लाख रुपए मांगे. दूल्हा पक्ष ने एक लाख रुपए दे दिए. फिर से दलाल एक लाख और देने पर अड़ गया. रुपए नहीं दिए तो दुल्हन को फेरे के लिए नहीं बैठाया. दूल्हा पक्ष ने बाकी एक लाख रुपए भी दे दिए. विधि विधान के साथ सोनू और काजल के सात फेरे हुए और शादी हो गई. शादी होने के बाद जैसे ही दुल्हन की विदाई का समय आया तो दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हा पक्ष से दुल्हन को गहना पहनाने की बात पर अड़ गए. काफी मशक्कत के बाद दूल्हा पक्ष ने दुल्हन को गहने पहना दिए और दुल्हन को घर लेकर आ गए. बुधवार शाम को दुल्हन सोनू के घर पहुंच गई.

पुलिस FIR दर्ज कर जांच शुरू कीःपीड़ित सोनू ने बताया कि सुहागरात को दुल्हन ने काली माता का व्रत रखने की बात कही और हम सो गए. रात को मौका पाकर दुल्हन काजल शादी के वक्त पहनाई गई साड़ी के सहारे रेलिंग से नीचे उतरकर फरार हो गई. गुरुवार सुबह सोनू जागा तो दुल्हन नहीं दिखी. घरवालों से पूछा, हर जगह ढूंढा लेकिन दुल्हन नहीं मिली. दुल्हन अपने साथ जेवरात भी ले गई. गनीमत ये रही कि जेवरात नकली थे. पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित सोनू ब्राह्मण की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details