राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Road Accident : होली खेलकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के भरतपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां होली खेलकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में (Bharatpur Road Accident) मौत हो गई.

Bharatpur Road Accident
दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Mar 9, 2023, 3:09 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

भरतपुर. जिले के भरतपुर-मथुरा रोड पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. युवक मथुरा से होली खेलकर वापस लौट रहे थे. कार की टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. गुरुवार दोपहर को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए.

उद्योग नगर थाना के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को धोरमुई निवासी इंद्रजीत (28) और बयाना निवासी विष्णु (29) बाइक से मथुरा से होली खेलकर लौट रहे थे, तभी धोरमुई के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटनस्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को कॉल कर सूचना दी.

पढ़ें :Road Accident in Pratapgarh : ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, 15 जख्मी

घायलों को उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया. उधर युवकों की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने बुधवार शाम को दोनों शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए. गुरुवार दोपहर को पुलिस ने चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए. पोस्टमार्टम के दौरान दोनों मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ मोर्चरी पर जमा रही. हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह ने बताया कि दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे.

पढ़ें :Road Accident in Jodhpur: ओवर ब्रिज से गिरा युवक, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details