डीग (भरतपुर).भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक संजीव कुमार नर्जरी ने रविवार को जिले के डीग थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी नर्जरी ने थाने में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही एएसपी ऑफिस के बाहर गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की.
निरीक्षण के दौरान आईजी नर्जरी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 के चलते समय-समय पर पुलिसकर्मियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी जानी. वहीं थाना परिसर में एएसपी ऑफिस के बाहर गंदगी देखकर आईजी नाराज भी हुए. साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए परिसर में साफ सफाई बनाए रखे. साथ ही थानाधिकारी को भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
ये पढ़ें:भरतपुर: कार्यकारिणी भंग होने के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के साथ