कामां (भरतपुर).भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कैथवाड़ा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया और थाने की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए. आईजी के थाने पहुंचने पर सर्वप्रथम पुलिसकर्मियों की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पूरे थाने का विधिवत निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
थाने की बिल्डिंग, रखरखाव आदि से आईजी काफी संतुष्ट नजर आए. इसके बाद थाने की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होंने एक मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ऑनलाइन ठगी की घटनाओं पर बोलते हुए आईजी ने कहा कि मेवात क्षेत्र से पूरे देश में ये अपराध किया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाया जा रहा है. विभिन्न राज्यों की पुलिस को पूरी सहायता की जाती है. आगामी कुछ महीनों में इस पर और ज्यादा फोकस कर कार्रवाई की जाएगी.
ऑनलाइन ठगी पर एसपी देवेंद्र विश्नोई ने कहा कि इस मामले में अपराधियों को चिन्हित कर पूरी कार्रवाई विभिन्न थाना अधिकारियों के माध्यम से करवाई जा रही है. बेंगलुरु पुलिस को ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी, जम्मू पुलिस को दो आरोपी और कोलकाता पुलिस को एक आरोपी पकड़ कर सौंपा गया है. इस अपराध को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है और निकट भविष्य में इस पर और ज्यादा शिकंजा कसा जाएगा.
पढ़ें-मॉक ड्रिल: RBM अस्पताल में घुसे आतंकी, PMO को बनाया बंधक...जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर