भरतपुर.विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना रविवार को सुबह 8 बजे से एमएसजे कॉलेज में की जाएगी. मतगणना विधानसभावार 14-14 टेबलों पर की जाएगी. मतगणना के दौरान एमएसजे कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. वहीं, रविवार को जिले में धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान बिना अनुमति जुलूस, सभा पर रोक रहेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने शनिवार को मतगणना तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
वहीं, मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत कार्डधारी को ही प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना परिसर में किसी भी मतगणना एजेन्ट, मतगणना कार्मिकों एवं मतगणना व्यवस्था में लगे व्यक्तियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि अधिकृत अधिकारियों को ही मोबाइल की अनुमति होगी. मीडियाकर्मियों को मीडिया सेन्टर तक मोबाइल, कैमरे ले जाने की अनुमति रहेगी.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतगणना कल, 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, तैयारियां पूर्ण
ये रहेगा प्रतिबंधित :मतगणना स्थल एमएसजे कॉलेज में चुनाव आयोग की गाइडलाईन के अनुसार ज्वलनशील पदार्थ, सिगरेट, बीडी, तम्बाकू, गुटखा उत्पाद ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. मतगणना में नियुक्त सुरक्षा बलों के अलावा अन्य किसी भी नागरिक को आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, नुकीली वस्तुऐं, लाठी-डंडे आदि साथ रखना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
धारा 144 भी प्रभावी :मतगणना दिवस में रविवार को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी धारा 144 के प्रावधान प्रभावी रहेंगे. इस दौरान बिना अनुमति जुलूस, सभा पर रोक रहेगी. कोई भी नागरिक आग्नेय अस्त्र शस्त्र लेकर नहीं लेंगे.
इसे भी पढ़ें -Kota, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : हाड़ौती रहा है भाजपा का 'गढ़', क्या इस बार कांग्रेस तोड़ पाएगी मिथक?
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को भरतपुर डीग जिले की सात विधानसभा सीटों की मतगणना होनी है. जिले में 73 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था रहेगी और करीब 300 कर्मचारी नियुक्त रहेंगे. मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी.