भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना रविवार को संपन्न हो गई. भरतपुर की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए 7 विधानसभा सीट में से 5 पर भाजपा प्रत्याशियों के सिर पर ताज सजा दिया है. चुनावी समर में कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री और एक राज्य मंत्री के दर्जा वाले नेता को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी को सबसे बड़े अंतर से जीत मिली है. साथ ही भरतपुर विधानसभा सीट से एक मात्र कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी भी फिर से विजयी रहा है.
3 मंत्री हारे: भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस सरकार के चार मंत्री और एक राज्य मंत्री के दर्जे वाला नेता मैदान में थे. लेकिन भरतपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस सरकार के मंत्री और रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग के अलावा सभी मंत्रियों और नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा.
डीग-कुम्हेर:जिले की सबसे हॉट सीट डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट पर मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी विश्वेंद्र सिंह को 81168 वोट और भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेश सिंह को 89063 वोट मिले. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेश सिंह 7895 मतों से जीत गए.
कामां: जिले की मेवात क्षेत्र की कामां विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को 78,646 मत और निर्दलीय प्रत्याशी मुख्तार अहमद को 64,740 मत मिले. भाजपा की नौक्षम 13,906 मतों से विजयी रहीं. जबकि यहां से मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान को 58130 मतों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.