राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: भरतपुर में कांग्रेस के तीन मंत्रियों की हार, 7 में से 5 सीटों पर जीती बीजेपी - rajasthan vidhan sabha chunav

Bharatpur, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के तहत भरतपुर में बीजेपी को 7 में से 5 सीटों पर विजय मिली है. यहां कांग्रेस के तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा.

3 ministers of Congress lost in election from Bharatpur
भरतपुर में कांग्रेस के तीन मंत्रियों की हार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 9:18 PM IST

भरतपुर में बजा बीजेपी का डंका

भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना रविवार को संपन्न हो गई. भरतपुर की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताते हुए 7 विधानसभा सीट में से 5 पर भाजपा प्रत्याशियों के सिर पर ताज सजा दिया है. चुनावी समर में कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री और एक राज्य मंत्री के दर्जा वाले नेता को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी को सबसे बड़े अंतर से जीत मिली है. साथ ही भरतपुर विधानसभा सीट से एक मात्र कांग्रेस समर्थित रालोद प्रत्याशी भी फिर से विजयी रहा है.

3 मंत्री हारे: भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस सरकार के चार मंत्री और एक राज्य मंत्री के दर्जे वाला नेता मैदान में थे. लेकिन भरतपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस सरकार के मंत्री और रालोद प्रत्याशी डॉ सुभाष गर्ग के अलावा सभी मंत्रियों और नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा.

पढ़ें:Bikaner, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : बीकानेर की सात में से 6 सीटों पर जीती भाजपा, नोखा ने बचाई कांग्रेस की लाज

डीग-कुम्हेर:जिले की सबसे हॉट सीट डीग-कुम्हेर विधानसभा सीट पर मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी विश्वेंद्र सिंह को 81168 वोट और भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेश सिंह को 89063 वोट मिले. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी डॉ शैलेश सिंह 7895 मतों से जीत गए.

कामां: जिले की मेवात क्षेत्र की कामां विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को 78,646 मत और निर्दलीय प्रत्याशी मुख्तार अहमद को 64,740 मत मिले. भाजपा की नौक्षम 13,906 मतों से विजयी रहीं. जबकि यहां से मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान को 58130 मतों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.

पढ़ें:Ajmer, rajasthan Assembly Election Result 2023: भाजपा के मजबूत गढ़ अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण को नहीं भेद पाई कांग्रेस

वैर: वैर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह को 94,056 मत मिले और कांग्रेस के भजनलाल जाटव को 87,084 वोट मिले. भाजपा के बहादुर सिंह 6972 मतों से जीते.

नदबई: नदबई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह 1,03,795 मत मिले, जबकि कांग्रेस के जोगिन्दर सिंह अवाना को 88,028 मत मिले. भाजपा के जगत सिंह 15,767 मतों से जीते.

बयाना: बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. रितु बनावत 1,05,749 मत मिले. कांग्रेस के अमरसिंह को 65,107 मत मिले. रितु बनावत 40,642 मतों से जीती.

पढ़ें:Udaipur, rajasthan Assembly Election Result 2023 : भाजपा के 'किले' को नहीं भेद पाए गौरव वल्लभ, ताराचंद ने किया 'फतह'

भरतपुर: भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकदल डॉ. सुभाष गर्ग को 81,878 मत मिले, जबकि भाजपा के विजय बंसल को 76,491 मत मिले। गर्ग 5387 मतों से विजयी हुए.

नगर: मेवात क्षेत्र की नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेदम को 75579 मत और कांग्रेस प्रत्याशी वाजिब अली को 74048 वोट मिले. यहां से भाजपा के जवाहर सिंह 1531 मतों से विजयी रहा.

Last Updated : Dec 3, 2023, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details