राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: लॉकडाउन में भी गौ तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस ने 20 गोवंशों को कराया मुक्त - kaman news

भरतपुर के कामां में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 गोवंशों को मुक्त कराया है. हालांकि पुलिस गौ तस्करों को पकड़ने में नाकाम रही.

bharatpur news, kaman news, kaman police, भरतपुर पुलिस, भरतपुर न्यूज, कामां में गौ तस्करी
पुलिस ने 20 गोवंशों को कराया मुक्त

By

Published : Apr 9, 2020, 11:53 AM IST

कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व परेशान चल रहा है. लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं. लेकिन कामां क्षेत्र में गौ तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लॉकडाउन में भी गौ तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे. बुधवार रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों से 20 गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

भरतपुर में पुलिस ने 20 गोवंशों को कराया मुक्त

कामां थाना अधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि, रात को मुखबिर से सूचना मिली कि, डीग की तरफ से गोवंश से भरी हुई एक गाड़ी आ रही है. जिसके बाद कामां थाना पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई. जिसमें थाने के हेड कांस्टेबल श्रीचंद ने पुलिस जाप्ते के साथ भगत सिंह तिराहे पर नाकाबंदी कर दी. जिसके काफी देर बाद सामने से आ रहे गौ तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी को देख गाड़ी को छोड़कर खेतों में अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए.

पढ़ें-जयपुर का रामगंज क्षेत्र बना CORONA का एपीसेंटर, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

पुलिस ने गाड़ी को मौके से जब्त कर लिया है, जिसमें 20 गोवंश मौजूद थे. पुलिस ने तलाशी के दौरान गाड़ी की केबिन से 5 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है. गोवंशओं को श्री कृष्ण गौशाला कलावटा भिजवा दिया गया है, साथ ही फरार गौ तस्करों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि, गौ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details