भरतपुर.शराब का अवैध कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. लेकिन शराब तस्करी की घटनाओं में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. जैसे जैसे पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है, उसके साथ ही शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे भी तस्कर अपना रहे हैं. शुक्रवार को नदवई पुलिस ने एक गाड़ी से नमकीन के पैकेट्स के नीचे देसी शराब की 80 पेटियां जब्त की हैं. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
ईको गाड़ी में रखकर लाई जा रही थी शराब पढ़ें:धौलपुर: पुलिस की ज्यादती से परेशान परिवार ने एसपी से की शिकायत
पुलिस को जानकारी मिली कि टोडाभीम थाना इलाके का मुनेश मीणा अपने एक साथी रिंकू के साथ दौसा जिले के मानपुर से अवैध शराब लेकर आ रहा है. जिसको नदवई में बेचा जाएगा. सूचना के बाद पुलिस ने पिपरऊ रोड के पास नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरू की. जिसके बाद एक संदिग्ध गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें 80 पेटी देसी शराब की रखी हुई थी. पुलिस ने गाड़ी में बैठे दोनों लोगों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नमकीन के पैकेट के नीचे छुपाकर ला रहे थे शराब
सीओ ग्रामीण हरिराम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर हलैना की तरफ से आ रही एक ईको गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. जिसमें नमकीन के पैकेट के नीचे छुपाकर शराब लाई जा रही थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है कि उनके साथ और कौन-कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं.